rachin ravindra misses out on playing xi in champions trophy 2025 opener vs pakistan

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के साथ हो गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान टीम में चोटिल हारिस रऊफ की वापसी हो चुकी है। लेकिन कीवी टीम को रचिन रविंद्र के रूप में बड़ा झटका लगा है। इस आर्टिकल में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर भी एक नजर डालेंगे। 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रचिन रविंद्र 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज के लीग मुकाबले के दौरान सिर पर गेंद लगने से चोटिल हुए युवा कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। उनकी जगह विल यंग, डेवॉन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रचिन ने मैच से एक शाम पहले नेट में जमकर पसीना बहाते नजर आए थे। 

हारिस रऊफ की हुई वापसी 

वहीं ट्राई सीरीज मुकाबले के दौरान चोटिल हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मेगा टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए है। 

PAK vs NZ Playing XI : 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:  फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:  डेवॉन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरुर्क