
Picture Credit: X
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। खेला गया यह रोमांचक मुकाबला भारत ने 88 रनों से जीतकर वनडे में अपनी 12वीं जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन यह मैच भारत की जीत से ज्यादा एक विवादित रन आउट के लिए सुर्खियों में रहा। मुकाबले में पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली के रनआउट पर जहां मैदान पर जमकर हंगामा हुआ। इस रनआउट को लेकर मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
विवादित रन आउट पर पाकिस्तानी खेमे ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल मैच में पाकिस्तान पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मुनीबा अली को थर्ड अंपायर केरिन क्लास्टे ने आउट करार दिया। रिप्ले में देखा गया कि मुनीबा अली ने पहले अपना बल्ला क्रीज के अंदर ग्राउंड किया, लेकिन अगले ही पल उन्होंने बल्ला हल्का-सा ऊपर उठा लिया और तभी दीप्ति शर्मा की थ्रो सीधे स्टंप पर जा लगी। इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार अपील की और लंबी जांच के बाद थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला सुनाया।
इस फैसले से पाकिस्तानी टीम का डगआउट भड़क उठा। कप्तान फातिमा सना को चौथे अंपायर किम कॉटन से बहस करते देखा गया। वहीं, मुनीबा अली बाउंड्री लाइन पर खड़ी निराश दिखाई दीं। पाकिस्तानी कोच और सपोर्ट स्टाफ अंपायरिंग से नाखुश नजर आए, जबकि दूसरी ओर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम शांत दिखी।
हालांकि मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने इस विवाद को और तूल न देने का फैसला लिया। डायना बेग ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा "मुनीबा का रन-आउट मामला अब सुलझ चुका है। जो हुआ, वह खत्म हो चुका है। मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहती।"
गौरतलब है कि आईसीसी का नियम 30.1.2 सिर्फ उन्हीं बल्लेबाजों को छूट देता है जो दौड़ रहे हों या डाइव लगा रहे हों। चूंकि मुनीबा अली न तो डाइव लगा रही थीं और न दौड़ रही थीं, इसलिए बैट उठने के कारण थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।`