psl

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को PSL 2025 सीजन से पहले पेशावर जल्मी ने प्लेयर ड्राफ्ट में चुना था, लेकिन फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें लिजार्ट विलियम्स की जगह बतौर रिप्लेसमेंट चुना और इसके चलते बॉश ने पीएसएल से नाम वापस ले लिया था। हालांकि PCB ने उनके इस फैसले पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनको अगले एक साल के लिए PSL से बैन कर दिया है। 

आईपीएल खेलने पर पीएसएल ने कॉर्बिन बॉश पर लगाया बैन 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान सुपर लीग से एक साल के लिए बैन कर दिया है। पीसीबी ने यह फैसला कॉर्बिन के पीएलएल 2025 के लिए प्लेयर डॉफ्ट में पेशावर जल्मी के चुने जाने के बाद अपना नाम वापस ले लिया और आईपीएल 2025 में चोट के चलते बाहर हुए लिजार्ट विलियम्स की जगह मुंबई इंडियंस में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल हुए। 

 

यहां देखे: PSL 2025 Points Table 

बता दें कि पीएसएल और आईपीएल के शेड्यूल को लेकर टकराव के कारण बॉश को पाकिस्तान सुपर लीग से हटना पड़ा। हालांकि पीसीबी ने उनके नाम वापस लेने पर पहले कड़ा एक्शन लेते हुए नोटिस भेजा। वहीं पीसीबी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए अपने बयान में कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल में देर से शामिल होने को लेकर खेद व्यक्त करते हुए जल्मी फैंस से माफी मांगी। 

उन्हें अपना बयान जारी करते हुए कहा कि "मुझे पीएसएल से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जल्मी के फैंस और व्यापक क्रिकेट समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मैं अपने कार्यों से हुई निराशा को पूरी तरह समझता हूं।

"पेशावर जाल्मी के वफ़ादार फैंस, मैं आपको निराश करने के लिए वास्तव में खेद व्यक्त करता हूं। मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और दंड जुर्माना और पीएसएल से एक साल का बैन सहित परिणामों को स्वीकार करता हूं। यह एक कठिन सबक रहा है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं और भविष्य में नए समर्पण और फैंस के विश्वास के साथ पीएसएल में वापस आने की उम्मीद करता हूं।"

 

यहां देखे: PSL Live Score 2025