saim ayub ruled out of second test against south africa with ankle injury

Picture Credit: X

मेजबान साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब फील्डिंग के चलते चोटिल हो गए। इसके चलते पाकिस्तान टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सईम अयूब अगले छह हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका 

पाकिस्तान की मेजबान में अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में मेजबान टीम और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान अपना खिताब डिफेंड करने की मंशा से उतरने वाली है। हालांकि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की उम्मीदों के बड़ा झटका लगा है। 

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए। चोट के बाद अयूब को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। वहीं इसके बाद पीसीबी के एक ऑफिशियल ने कहा है कि सईम अयूब के दाएं टखने में फ्रैक्चर हो गया है। इस वजह से वह कम से कम छह हफ्तों के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर रहेंगे और आराम करेंगे। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज भी तकरीबन उसी समय होने वाला है। 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ऐसे में तब तक सईम अयूब की टीम में वापसी होना मुश्किल है। 

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में मेजबान टीम ने रयान रिकेल्टन की दोहरी शतकीय पारी के मदद से दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 112 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 443 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।