pakistan add abrar ahmed and kamran ghulam in test squad ahead of second test vs bangladesh sportstiger

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें स्टार स्पिनर अबरार अहमद और कामरान गुलाम की वापसी हुई है। 

दूसरे टेस्ट के लिए पाक टीम का ऐलान 

30 अगस्त से 3 सितंबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अबरार अहमद और कामरान गुलाम को पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है।  दोनों खिलाड़ियों को पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया था और 20 से 23 अगस्त तक इस्लामाबाद क्लब में बांग्लादेश 'ए' के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भेज दिया था। 

वहीं पहले टेस्ट के दौरान पिता बने तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी को पहले टेस्ट के समापन पर टीम से रिलीज कर दिया गया था। वह भी मंगलवार शाम को फिर से टीम से जुड़ गए हैं।  वहीं चोट के चलते पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हुए तेज गेंदबाज आमिर जमाल, जो एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। उनको भी टीम में वापस बुला लिया है। दूसरे टेस्ट में आमिर की भागीदारी फिटनेस मंजूरी के अधीन रहेगी।

गौरतलब है कि खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए  पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम - 

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस के अधीन), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहिन शाह अफरीदी।