पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कुछ न कुछ बवाल देखने को मिलता है। कभी पूर्व क्रिकेटरों के अजीबोगरीब बयान देखने को मिलते हैं तो कभी मौजूदा क्रिकेटर अचनाक से क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला। दरअसल हाल ही में हुए पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के ड्रॉफ्ट में नहीं चुने जाने के बाद पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। हालांकि इस फैसले को एक दिन भी नहीं बीता था कि इहसानुल्लाह ने अपने इस फैसले को बदल दिया है।
गुस्से में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
दरअसल हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का ड्रॉफ्ट हुआ है। जिसमें नजरअंदाज किए जाने पर पाकिस्तान के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इहसानुल्लाह ने अपने दिए गए बयान में कहा कि उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया। बावजूद उसके उनको वह पहचान नहीं मिली। जिसके वह हकदार थे।
इहसानुल्लाह ने अपने दिए गए बयान में कहा कि उन्होंने यह फैसला सोच समझकर लिया है न कि भावनाओं में बहकर। इहसानुल्लाह का कहना है कि दुनिया मतलबी है, वह अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। आज के बाद सब खत्म। वह पीसीएल का बॉयकॉट करते हैं साथ ही इससे संन्यास लेते हैं।
24 घंटें बाद अपने ही बयान से बदले इहसानुल्लाह
मुल्तान-सुल्तान के लिए पीएसएल 8 में खेलते हुए 22 विकेट चटकाने वाले इहसानुल्लाह ने अचानक अपने फैसले लेते हुए अपने बयान से पलट गए हैं। चोट के चलते पिछले पीएसल के बाद लगातार कई महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले इहसानुल्लाह ने कहा कि "संन्यास लेने का उनका कोई प्लान नहीं था। उन्होंने भावनाओं में बहकर कल ये एलान किया था। वह आगे बोले कि जब मैं पीएसएल ड्रॉफ्ट में नहीं चुना गया था, तो मेरे दोस्त और परिवार ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था और मैंने इसी वजह से संन्यास का एलान किया।"