29 जून को बारबाडोस के किंग्सटन ओवल मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस फाइनल मुकाबले को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
कुछ ही देर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरु होने वाला है। इस बड़े मुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ी भविष्यवाणी की है। वसीम अकरम ने इंस्टालाइव पर भारत को वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के बताया है। अकरम ने कहा है कि 60 फीसदी भारत और 40 फीसदी साउथ अफ्रीका मैच जीत सकती है।
इंस्टा लाइव के दौरान वसीम अकरम ने कहा है कि "भारत के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बेहतर स्पिनर हैं और तेज गेंदबाज हैं. भारत के बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं. रोहित शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, बुमराह के बारे में क्या कहा जा सकता, वो इस टीम भारत के सबसे बड़े गेंदबाज हैं। इसके अलावा टीम में कुलदीप यादव हैं. कुलदीप मैच में काफी अहम साबित हो सकते हैं। "
वसीम ने आगे कहा कि, "दोनों टीमों ने इस वर्ल्डकप में शानदार खेल दिखाया है। दोनों बेहतरीन टीम है. दोनों एक भी मैच नहीं हारी है. सभी ने पहले ही कहा था कि फाइनल में भारतीय टीम पहुंच सकती है, मैंने भी कहा था। देखिए फेवरेट टीम क्या होती है, मतलब फेवरेट टीम वही होती है जिस टीम के बल्लेबाज, गेंदबाजी ओवरऑल अच्छा खेलती है। भारत ने यह करके दिखाया है।"
गौरतलब है कि भारत ने जहां 10 साल से अधिक समय के बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है।