england pacer saqib mahmood faces visa issues ahead of white ball series against india

Picture Credit: X

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इससे पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अभी भारत का वीजा नहीं मिला है। जिसके चलते वह अबूधाबी में इंग्लैंड टीम के ट्रैनिंग कैंप का हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

इंग्लैंड के गेंदबाज को नहीं मिला भारत का वीजा 

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरु होने जा रही वाइट बॉल सीरीज 12 फरवरी तक समाप्त होगी। इस बीच क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत का वीजा नहीं मिला है। वह ऐसे में अबूधाबी में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग कैंप में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि महमूद को टीम के खिलाड़ियों के कोलकाता रवाना होने से पहले वीजा मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इंग्लैंड और भारत के बीच बीते साल की शुरुआत में खेली गई टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी मूल के स्टार स्पिनर शोएब बशीर को भी भारत का वीजा नहीं मिला था। वह देरी के कारण हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि मौजूदा टीम में साबिक के अलावा रेहान अहमद और आदिल राशीद भी पाकिस्तानी मूल के है। लेकिन उनको भारतीय विजा मिल चुका है। 

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेत, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।