
Picture Credit: X
भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में घातक गेंदबाजी कराते हुए भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी आमिर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।
मोहम्मद आमिर ने दूसरी बार किया संन्यास का ऐलान
वेस्टइंडीज की मेजबानी में इस साल जून में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट वापस लेने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाले मोहम्मद आमिर मेगा टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके चलते उनकी टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी।
ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा " खूब सोच विचार करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन फैसला किया है। यह फैसला आसान नहीं रहने वाला। हालांकि मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे टीम की कमान संभाले और पाकिस्तान को नई उंचाईयों पर ले जाएं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। और हमेशा रहेगा। मैं इमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने फैंस को लगातार समर्थन और प्यार करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहुंगा। "
गौरतलब है कि 32 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने 2009 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया। तीनों फॉर्मेट में आमिर ने मिलाकर 271 विकेट अपने नाम किए। साथ ही 1179 रनों का योगदान दिया।



