पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 7 अक्टूबर से होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इसके बाद अगले दो टेस्ट मुकाबले क्रमश:कराची और रावलपिंडी में खेला जाने वाले हैं। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने चौंकाने वाला दावा करते हुए बताया है कि मेजबान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली यह टेस्ट सीरीज पाकिस्तान की जगह यूएई या श्रीलंका में खेली जा सकती है।
पाकिस्तान से यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट हो सकती हैं टेस्ट सीरीज
हाल ही में बांग्लादेश के हाथों घर पर दो टेस्ट मैचों सीरीज में वाइट वॉश का सामना करने वाली मेजबान पाकिस्तान टीम का अगला वाइट बॉल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला था।
लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको देखते हुए इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज पाकिस्तानी की बजाय यूएई या श्रीलंका में में खेली जा सकती हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की तैयारी कर रहा है पीसीबी
गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारियां कर रहा है। तैयारियों के तहत कराची नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है। उसी की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची से रावलपिंडी शिफ्ट किया गया था।
बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को मिली थी करारी शिकस्त
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने मेजबान पाकिस्तान को 2-0 से हराते हुए इतिहास रचा था। यह पहली बार हुआ था जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ साथ सीरीज भी अपने नाम की है।