pant and gill likely to be fit to play pune test sportstiger

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करने वाली मेजबान टीम इस मुकाबले में जीत के मंशा से उतरने वाली है।

हालांकि इस अहम मुकाबले से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेटे ने इस बारे में बड़ी अपडेट दी है। 

पंत और गिल की होगी पुणे टेस्ट में वापसी 

भारत को आगामी पुणे टेस्ट में ऋषभ पंत की विकेटकीपर के रूप में वापसी की भी उम्मीद है।दरअसल पंत को बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लगी जब वह न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में डेवोन कॉनवे को स्टंप करने का प्रयास कर रहे थे। वह गेंद लेने में विफल रहे और गेंद उनके घुटने पर जा लगी। इस दौरान पंत दर्द से कहराते नजर आए और तुरंत मैदान से बाहर चले गए। मैच में ध्रुव जुरेल ने पंत की जगह विकेटकीपिंग की। 

इस बारे में बात करते हुए भारत के सहायक कोच  टेन डोशेटे ने कहा  "ऋषभ बहुत अच्छा है" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि रोहित ने इस बारे में पहले ही बता दिया है। उन्हें आखिरी समय तक घुटने में बस थोड़ी-सी ही असुविधा रही थी। लेकिन उम्मीद है वह पुणे में वापसी करेंगे।"

टेन डोशेटे ने गिल के बारे में कहा, "उन्होंने पिछले हफ्ते बैंगलोर में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने नेट पर कुछ समय बिताया था। हालांकि उस दौरान उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन मुझे लगता है कि वह पुणे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

गौरतलब है कि गिल बेंगलुरु टेस्ट से पहले गले की अकड़न से गुजर रहे थे। जिसके चलते वह पहले टेस्ट में बाहर रहे।  वहीं पंत ने भारत की दूसरी पारी में 105 गेंदों में 99 रन बनाकर बल्लेबाजी करने के लिए वापसी की, लेकिन विकेटों के बीच दौड़ते समय वह असहज नजर आए।

अश्विन को लेकर टेन डोशेट ने किया दिया अपडेट

टेन डोशेटे ने यह भी स्पष्ट किया कि आर अश्विन, जिन्होंने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दो ओवर फेंके थे, उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में सिर्फ एक विकेट के लिए 16 ओवर में 94 रन दिए थे।

उन्होंने आगे कहा "अश्विन बिल्कुल ठीक है। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे पता है कि उन्होंने दूसरी पारी में केवल दो ओवर फेंके, लेकिन ऐसा लग रहा था कि उनकी गति और उनकी लय वापस आ गई है जहां इसे होना चाहिए था।