mumbai captain ajinkya rahane

मुंबई के बीकेसी क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 के राउंड छह का मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कराते हुए मुंबई को पहली पारी में 120 रनों पर समेट दिया। जवाब में पहली पारी में 206 रन बनाकर 86 रनों की बढ़त दर्ज की। इस बीच मुंबई की दूसरी पारी के दौरान जम्मू कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने अजिंक्य रहाणे का अद्भुत कैच लपकर सभी को हैरान कर दिया। इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पारस डोगरा ने उड़ते हुए लपका रहाणे का शानदार कैच 

बीकेसी क्रिकेट ग्राउंड पर मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की तगड़ी पहली पारी को महज 120 रनों पर रोक दिया। इसके बाद दूसरी पारी में भी मुंबई के बल्लेबाज एक बार फिर संघर्ष करते नजर आए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 28 रन और यशस्वी जायसवाल 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी पुलमावा एक्सप्रेस उमर नजीर की गेंद पर पॉइंट्स पर मौजूद जम्मू कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपकर रहाणे को पवेलियन भेज दिया। 

रहाणे 36 गेंदों का सामना करते हुए महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि एक समय 101 रनों के मामूली स्कोर पर सात विकेट गंवाने वाली मुंबई को पहली पारी में अर्धशतक लगाकर संकटमोचक बने शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में भी 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर खबर लिखे जाने तक मुंबई को 217 रनों के स्कोर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। उनका साथ दूसरे छोर पर तनुष कोटियान 42 रन नाबाद बनाकर बखूबी दे रहे हैं।