
आईपीएल के 18वें सीजन से पहले नवंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। जिससे पहले टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई टीमों ने इस दौरान अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किए है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ने वाले हैं।
पार्थिव पटेल निभाएंगे गुजरात में मेंटर की भूमिका
पिछले कुछ समय में पंजाब, दिल्ली, लखनऊ, राजस्थान समेत अधिकत्तर टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। अब गुजरात टाइटंस भी इसी राह पर निकल चुकी है। एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि आईपीएल 2025 में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल गुजरात टाइंट्स में मेंटर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
दरअसल पिछले सीजन गुजरात का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उसके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन जो की गुजरात में बतौर बल्लेबाजी कोच काम कर रहे थे। वह पाकिस्तान टीम के लिमिटेड ओवर्स के हेड कोच बनाए जाने के बाद टीम छोड़कर चले गए।
अब गुजरात को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश है। ऐसे में खबर आ रही है कि गुजरात टाइट्ंस पार्थिव पटेल को मेंटर बनाने में दिलचस्पी दिखा रही है। जिसको लेकर दोनों के बीच बात चल रही है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि पार्थिव पटेल ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई, चेन्नई समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी बड़ी टीमों के साथ खेल चुके हैं। इस दौरान पटेल ने 139 आईपीएल मैच खेले हैं। जिसमें वो 22.60 की औसत और 120 के करीब स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं।