
आईपीएल 2025 का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी कराते हुए इतिहास रच दिया है। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कप्तानों के मामले में कमिंस ने कुंबले को पछाड़ दिया है।
पैट कमिंस ने अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे सनराइडर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी के साथ शुरुआत की। कमिंस ने पहले ही ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज करुण नायर को पवेलियन भेजा। इसके बाद कमिंस ने अपने अगले दो ओवरों की पहली गेंद पर क्रमश: फाफ डू प्लेसी और अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा।
कमिंस ने तीनों विकेट पावरप्ले के भीतर ही चटकाए। इसके साथ ही कमिंस आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले कप्तानों की मामले में अनिल कुंबले को पछाड़ दिया। दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट लेते ही कमिंस बतौर कप्तान आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शेन वार्न और हार्दिक पांड्या के बाद तीसरे कप्तान बन गए हैं।
वार्न ने आईपीएल की 54 पारियों में 57 विकेटों के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर काबिज है। वहीं उनके बाद हार्दिक पांड्या 35 विकेटों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। कमिंस 28 पारियों में 31 विकेटों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान
शेन वॉर्न - 57
हार्दिक पांड्या - 35
पैट कमिंस - 31
अनिल कुंबले - 30
आर अश्विन - 25
इसके साथ ही कमिंस आईपीएल पावरप्ले में 2 से अधिक विकेट चटकाने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में कमिंस के बाद अक्षर पटेल और जहीर खान जैसे खिलाड़ी शामिल है।
आईपीएल पारी के 1-6 ओवर में 2 से अधिक विकेट लेने वाले कप्तान
3/12 - पैट कमिंस (SRH) बनाम DC, हैदराबाद, 2025
2/10 - अक्षर पटेल (डीसी) बनाम आरसीबी, दिल्ली, 2025
2/13 - ज़हीर खान (डीसी) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2017
2/13 - शॉन पोलक (MI) बनाम KKR, कोलकाता, 2008