pat cummins gives positive update on mitchell starc

Picture Credit: X

30 दिसंबर को खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली। हालाँकि, मैच में भारत ने तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी की शतकीय पारी से वापसी की, लेकिन अगली पारी में शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय टीम महज 155 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज मिचेल स्टार्क पीठ दर्द से जूझते नजर आए थे। ऐसे में मैच के बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी है। 

मिचेल स्टार्क की चोट को लेकर पैट कमिंस ने दिया अपडेट 

मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क संघर्ष करते नजर आए। स्टार्क को पूरे टेस्ट मुकाबले में महज एक विकेट मिला। हालांकि मेजबान टीम की चिंता तब बड़ गई जब स्टार्क मैच के दौरान पीठ में कुछ दर्द से जूझ नजर आए। हालांकि मेलबर्न टेस्ट के बाद मीडिया से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क की चोट को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है।

उस अपडेट के मुताबिक वह सिडनी टेस्ट के लिए स्टार्क की फिट होने की संभावना है। मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होने वाला है। कमिंस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "मुझे लगता है कि हर तेज गेंदबाज यह जानता है, स्पैल की पहली गेंद पर जब आपको थोड़ा दर्द होता है तो यह हमेशा थोड़ा अधिक दर्द देता है। तो हां, मुझे पूरा विश्वास है कि वह ठीक हो जाएगा। "

"हम कुछ दिनों में फिर से इस पर गौर करेंगे लेकिन हाँ, वह कुछ चोटों का मैनेज कर रहा है, उसकी पसलियों में कुछ दर्द है। लेकिन वह एक योद्धा है। वह इससे उबर जाएगा। इसलिए, हां, दर्द में होने के अलावा, वह पूरी तरह से फिट और उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि इस एडिलेड टेस्ट के बाद जोश हेजलवुड पहले ही चोट के चलते बाहर हो गए थे।