हाल ही में भारत को 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीताकर BGT अपने नाम करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका दौरे से पहले अपना नाम वापस ले सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम की कमान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में आ सकती है।
पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलियन टीम की कमान
हाल ही में एक दशक बाद भारत को BGT में हराकर इतिहास रचने वाले ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका के आगामी टेस्ट दौरे से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं जाएंगे तो स्टीव स्मिथ फिलहाल टीम की अगुवाई कर सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने बीजीटी टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 से हराकर इस साल जून में लंदन के लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैचों का प्रभाव WTC पॉइंट्स टेबल नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा। जोकि जून में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा।
गौरतलब है कि श्रीलंका के टेस्ट दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान इस सप्ताह के आखिरी में कर दिया जाएगा। श्रीलंका पहुंचने से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम तकरीबन एक सप्ताह तक दुबई में ट्रेनिंग करेगी।