paul van meekeren shuts pakistan fan s son of haris rauf trolls goes viral

Picture Credit: X

इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग अपनी मर्जी से कुछ भी शेयर करते नजर आते हैं। इस बात की बिना परवाह किए की जिसके बारे में कुछ भी कहा जा रहा है, वह उस बात से परेशान होगा या नहीं। मजाक की हद पार करते हुए फैंस सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी हस्तियों को ट्रोल करते देखे जाते हैं। हालांकि कई बार इन हस्तियों का एक जवाब आलोचकों के मुंह बंद कर देता है।

ऐसा ही कुछ हाल ही में सोशल मीडिया साइट एक्स पर देखने को मिला। दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैन ने नीदरलैंड के शानदार तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन को जमकर ट्रोल किया। जिसका मजेदार जवाब देकर पॉल वैन मीकेरेन ने फैन की बोलती बंद कर दी। 

पॉल वैन मीकेरेन ने पाकिस्तानी फैन की बोलती बंद 

दरअसल आमिर आर्मी नाम के एक एक्स यूजर ने वनडे वर्ल्ड कप का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गेंदबाजी नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन को घातक गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी इस यूजर ने कैप्शन में हारिस रऊप को पॉल वैन मीकेरेन का पिता बताते हुए मजाक उड़ाया।

 हालांकि फैन ने इस की उम्मीद नहीं कि होगी लेकिन पॉल ने इसे गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तानी फैन को जवाब देते हुए लिखा कि " पिछले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद से मैंने बहुत से लोगों से यह कहा है... मैं केवल यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं हारिस रऊफ का बेटा नहीं हूं, मजेदार बात यह है कि मेरे पिता को वास्तव में पॉल (एड्रियान) वैन मीकेरेन कहा जाता है!!

मुझे आशा है कि इससे किसी भी भ्रम का समाधान हो जाएगा... यदि नहीं, तो कृपया अपने प्रश्नों के साथ मुझसे आगे संपर्क करें"

हालांकि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ और पॉल वैन मीकेरेन आमने सामने नहीं दिखाई देंगे। पाकिस्तान को जहां भारत समेत कनाडा, अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं नीदरलैंड श्रीलंका, बांग्लादेश समेत नेपाल और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप डी मौजूद है।