
Credit: IPL
8 मई को धर्मशाल के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। हालांकि भारत-पाक तनाव के चलते मुकाबला बीच में ही रद्द करना पड़ा। इस बीच मुकाबला रद्द होने के बाद स्टेडियम से बाहर निकलते खिलाड़ियों की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खिलाड़ी जल्दबाजी में मैदान से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।
मैच रद्द होने के बाद जल्दबाजी में स्टेडियम से निकलते नजर आए खिलाड़ी
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोक दिया गया। मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 122 रन बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि फिर अचानक 11वें ओवर में फ्लडलाइट बंद हो गई। उसके बाद आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर सुरक्षा कारणों से फैंस को मैदान से बाहर जाने की ओर इशारा किया।
इस बीच मुकाबला रद्द होने के बाद खिलाड़ियों ने भी मैदान छोड़ दिया। इस दौरान कुछ खिलाड़ी बस में बैठने के दौरान हड़हड़ी में नजर आए। जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ियों में भारत-पाक तनाव के लेकर तोड़ी चिंता नजर आई। जिसके चलते वह धर्मशाला से भारत निकलते समय जल्दबाजी करते दिखें। इस क्लिप पर फैंस के कई रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं।
यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 हुआ सस्पेंड
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाकि मुकाबले एक सप्ताह बाद नए शेड्यूल व वेन्यू के साथ आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।