
PCB ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम अपने घर पर खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे आखिरी में टीम का ऐलान किया है। उनसे पहले सभी सातों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था।
पाकिस्तान ने किया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल साउथ अफ्रीका में आखिरी बार वनडे सीरीज खेलने वाली 15 खिलाड़ियों की टीम में चार बदलाव किए गए हैं। अब्दुल्ला शफीक, मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब और सूफियान मोकीम की जगह फहीम अशरफ, फखर जमान, खुशदिल शाह और सऊद शकील को शामिल किया गया है।
उप-कप्तान के रूप में सलमान अली आगा के साथ मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम में 2017 की खिताब जीतने वाली टीम के तीन सदस्य बाबर आजम, फहीम अशरफ और फखर जमान को जगह दी गई है। बाबर और फखर, हारिस रउफ, शाहिन शाह अफरीदी और सऊद शकील ने भी पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लिया था।
आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद, पाकिस्तान ने तीन वनडे सीरीज खेली है, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-1, जिम्बाब्वे को 2-1 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया है। यही टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लाहौर और कराची में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भी खेलती नजर आएगी।
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय स्कवॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान ), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सउद शकील, ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।