pakistan cricket board sportstiger

पाकिस्तान टीम को हाल ही में घर पर बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाक टीम के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार से टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने नए घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चयन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

चैंपियंस कप में चुने गए हैं 150 खिलाड़ी - मोहसिन नकवी 

पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घर पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस बार के बाद बोर्ड से लेकर टीम को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पीसीबी अध्यक्ष का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों का पूल मौजूद नहीं है। जिनकों मौजूदा टीम में शामिल किया जा सके। 

ऐसे में इस कमी को पूरा करने के लिए पीसीबी चैंपियंस कप के नाम से एक घरेलू टूर्नामेंट शुरु कर रहा है। जिसके लिए 150 खिलाड़ियों को चुना गया है। उनमें से 80 फीसदी खिलाड़ी का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर मौजूद आकडों की मदद से एआई ने किया है।

वहीं 20 फीसदी खिलाड़ियों का चयन चयन समिति में मौजूद मेंबर्स ने किया है। इस बारे में बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी ने कहा है कि " घरेलू चैंपियंस कप के लिए 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, 80% चयन एआई द्वारा किया जाता गया है और 20% मेंबर्स के द्वारा किया गया है।"

गौरतलब है कि चैंपियंस कप के पहले सीजन की शुरुआत अगले महीने 12 तारीख से होने वाली है। जिसमें पांच टीमें हिस्सा लेगी। उनके लिए पांच दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को उनकी मेंटरशिप की भूमिका सौंपी गई है। जिसमें वकार युनूस से लेकर सकलैन मुश्ताक, मिस्बाह उल हक समेत शोएब मलिक और सरफराज अहमद शामिल है।