pcb chairman positive of india s participation in 2025 champions trophy in pakistan

Picture Credit: X

पाकिस्तान अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान का दौरा करना मुश्किल लग रहा है। इसको लेकर बीसीसीआई का बयान पहले ही आ चुका था। हालांकि इन सबके बावजूद पीसीबी ने उम्मीद ने भारत के पाकिस्तान जाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नक़वी का बयान सामने आया है। 

PCB चेयरमैन ने जताई भारतीय टीम के पाक दौरे की उम्मीद 

अगले साल की शुरुआतम में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है। इसको लेकर की जारी तैयारी में  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कराची और लाहौर के क्रिकेट मैदानों की मरम्मत का काम जोर-शोर करवा रहा है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जिसके चलते टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में ही खेले जाने की उम्मीद है। 

वहीं इसको लेकर चर्चाओं ने हाल ही में  जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद और जोर पकड़ा। हालांकि इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल लाहौर में मीडिया से बातचीत करते हुए नकवी ने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जरुर आएगी। इंडिया टीम के लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि" इंडियन टीम आएगी। मुझे उम्मीद है, अभी तक ऐसी कोई चीज नहीं है जिसकी वजह से वह इसे आगे बढ़ाये या इससे इनकार करें।" 

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से  भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनावों के साथ ही क्रिकेट संबंधों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। साल 2008 के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है, जबकि पाकिस्तान की टीम कई बार भारत दौरे पर आई है, जिसमें 2016 का टी20 विश्व कप और 2023 का वनडे विश्व कप शामिल है। इसके साथ ही भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार करने के बाद एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की जगह हाईब्रिड मॉलड पर किया गया था।