
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी को एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी का नया अध्यक्ष चुना गया है। नकवी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शम्मी सिल्वा की जगह लेने वाले हैं। गुरुवार, 3 अप्रैल को हुए मेंबर्स के बीच हुए ऑनलाइन मीटिंग के बाद इस बात का फैसला लिया गया। नकवी अगले दो साल तक पद पर बने रहेंगे।
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी बने एसीसी के नए अध्यक्ष
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जारी प्रेस रिलीज जारी में लिखा कि "एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के निर्णय के अनुसार, पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) से अध्यक्षता ले ली है। तत्काल प्रभाव से, पाकिस्तान एशियाई महाद्वीप में क्रिकेट को बढ़ावा देने और विस्तार देने के काउंसिल के मिशन का नेतृत्व करेगा। पाकिस्तान के नेतृत्व में, एसीसी एशिया भर में क्रिकेट की उपस्थिति को और मजबूत करने और विस्तारित करने के लिए तैयार है, जिससे खेल के भीतर विकास और एकता को बढ़ावा मिलेगा।"
नकवी के लिए सबसे बड़ी चुनौती सितंबर में होने वाला एशिया कप है। यह मेगा टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि भारत के हाल ही में चैपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान दौरान करने से इनकार करने पर पाकिस्तान ने भी अगले सभी टूर्नामेंट में भारत का दौरा करने से मना कर दिया है। ऐसे में इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके चलते पाकिस्तान के अलावा सभी टीमें भारत में मैच खेलेगी। लेकिन पाकिस्तान भारत की जगह श्रीलंका या यूएई में अपने मुकाबले खेल सकती है।
यह फैसला कुछ महीने पहले एशिया कप के मीडिया अधिकार बेचने के समय लिया गया था। अब मोहसिन नकवी को यह तय करना होगा कि छह टीमों के एशिया कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा। यूएई सबसे पसंदीदा है, लेकिन श्रीलंका भी इस दौड़ में शामिल है। नकवी अगले दो साल के लिए एसीसी चेयरमैन रहेंगे।