रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। इस बीच इस हार से निराश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं।
मैं पाकिस्तान क्रिकेट की समस्याओं को ठीक कर दूंगा - नकवी
पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ घर पर शर्मानाक हार पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी टीम से बड़े गुस्सा है। उन्होंने टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा "मैं पाकिस्तान क्रिकेट की समस्याओं को ठीक कर दूंगा।"
नकवी ने आगे कहा कि "पहले मुझे लगा था कि एक छोटी से सर्जरी से बदलाव ला जाएगा। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार से यह स्पष्ट हो गया कि टीम को बड़े बदलाव की जरूरत है। यह बदलाव आपको अगले महिने शुरु होने जा रहे चैंपियंस कप के बाद दिखेंगे। हमारे पास अभी यह बदलाव करने के लिए पर्याप्त खिलाड़ियों का पूल नहीं है। एक बार चैंपियंस कप खत्म हो जाए। उसके बाद हमारे पास यह बदलाव करने के पर्याप्त खिलाड़ी होंगे।"
नकवी के इस बयान के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार ने पीसीबी अध्यक्ष पर हर बार बदलाव का नाम लेकर बचने आरोप लगाया तो उस पर गुस्सा होते हुए नकवी ने कहा" मेरे पास जादू की छड़ी नहीं है की उसे घूमाया और सब ठीक हो गया। आपको बदलाव के लिए इंतजार और पर्याप्त संसाधनों की जरूरत होती है।"
गौरतलब है कि 12 सितंबर से शुरु होने जा रहे पाकिस्तान के नए घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप में पांच टीमें हिस्सा लेगी। जिनके लिए करीब 125 खिलाड़ी सलेक्ट किए गए है। इस टूर्नामेंट में मौजूदा पाकिस्तान टीम में मौजूद खिलाड़ी भी नजर आएंगे। वहीं इन पांचों टीमों को पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वकार युनूस समेत मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक, शकलेन मुस्ताक और सरफराज अहमद मेंटॉर की भूमिका निभाते दिखेंगे।