pcb demands removal of match referee andy pycroft following 7 wicket defeat vs india sportstiger

Picture Credit: X

भारत के खिलाफ 14 सितंबर को एशिया कप मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने एक सीनियर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल भारत ने पाकिस्तान को मुकाबले में 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। हालांकि भारत की इस जीत से भी ज्यादा नो हैंड-शेक की घटना चर्चा में रही।

पीसीबी ने सीनियर अधिकारी को किया सस्पेंड 

एशिया कप में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ एकतरफा मुकाबले के बाद हाथ न मिलाने के विवाद को लेकर पाकिस्तान एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी मैचों से हटाने की मांग के बाद बोर्ड के सीनियर अधिकारी, उस्मान वाहला को इस मामले में समय पर कार्रवाई न करने के लिए सस्पेंड कर दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने हाथ न मिलाने के विवाद पर कार्रवाई न करने का हवाला देते हुए उस्मान वाहला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की। यह बात सभी जानते हैं कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर मैच समाप्त किया और शिवम दुबे के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही चले गए।

मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और स्पोर्टिंग स्टाफ ने आपस में हाथ मिलाया। उसके बाद पाकिस्तान टीम से बिना हाथ मिलाए पूरी भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया, जबकि पाकिस्तानी टीम और सहयोगी स्टाफ उनके हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: एशिया कप के बीच भारतीय खिलाड़ी ने जीता ICC का खास अवॉर्ड, इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम

कैसा रहा मैच का हाल 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के दम पर महज 15.5 ओवर में जीत दर्ज की।