चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण का आयोजन 8 बरस बाद पाकिस्तानी की मेजबानी में 19 फरवरी से होने जा रहा है। 9 मार्च तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पाइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक कई बल्लेबाजों ने अपने दम पर टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालेंगे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच टॉप सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर पर एक नज़र डालेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
ग्रीम स्मिथ - 141 बनाम इंग्लैंड, 2009
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। 27 सितंबर, 2009 को 324 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ कप्तान ने 141 (134) रनों की पारी के साथ साउथ अफ्रीका को अकेले अपने दम पर मुकाबले में बनाए रखा था। स्मिथ ने अपनी इस पारी में कुल 16 चौके लगाए थे। हालांकि, यह पर्याप्त नहीं था आखिर में साउथ अफ्रीका मुकाबला महज 22 रन से हार गया था।