virat kohli 4

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 मई को खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। शानदार फॉर्म में नजर आ रहे विराट कोहली ने इस मुकाबले में 33 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 187 की स्ट्राइक रेट से 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया। 

विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर को पछाड़कर अपने नाम किया रिकॉर्ड 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर बेंगलुरु को 200 से अधिक स्कोर बोर्ड पर लागने में अहम योगदान दिया। हालांकि सैम करन ने विराट कोहली को बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद खलीली अहमद का हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इस पारी की बदौलत विराट कोहली अब तक आईपीएल 2025 में खेली गई 11 पारियों में 505 रन बनाकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। 

विरा कोहली आईपीएल इतिहास में आठवीं बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने 7 बार यह करानामा कर चुके डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है। इस लिस्ट में भारत के एक और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल शामिल है। राहुल ने छह आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर रखा है। 

विराट कोहली इसके साथ पीछले चार मुकाबलों से लगातार 50 अधिक रन बनाकर 2016 में अपनी हे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली पीछले छह पारियों में 62, 51, 70, 73, 1, 62 रनों की पारियां खेली है। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज 

1. विराट कोहली - 8*

2. डेविड वॉर्नर - 7

3. केएल राहुल - 6*

4. शिखर धवन - 5