टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में बल्लेबाज हमेशा बड़े रन बनाने और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश करते हैं। कई बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। जिनका लोग अभी भी लौहा मानते हैं। हालांकि एक अनचाहा रिकॉर्ड जो कोई भी बल्लेबाज अपने नाम से आगे नहीं लिखवाना चाहेगा, वह है टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक डक (शून्य) पर आउट होने का रिकॉर्ड। इस आर्टिकल में हम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक डक पर आउट होने वाले 5 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक डक पर आउट होने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
5. इशांत शर्मा- 34 डक
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले कुछ वर्षों से टेस्ट क्रिकेट में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी की बात करें तो इशांत ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 34 शून्य रन बनाए हैं।