
आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला बेंगलुरु स्थिति एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबल में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 70 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर घरेलू टीम को 205 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। इस अर्धशतकीय पारी के साथ विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सर्वाधित अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बढ़त के साथ टॉप पर काबिज हो गए हैं।
डेविड वॉर्नर को पछाड़कर विराट कोहली पहुंचे टॉप पर
आईपीएल 2025 के इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधित 70 रनों की पारी खेलने के अलावा देवदत्त पड्डिकल ने 27 गेंदों में 50 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।
हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से यशस्वी ने 19 गेंदों में 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल ने भी 34 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। बेंगलुरु की ओर से जोश हेडलवुड ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल के हिस्से में भी 1-1 विकेट आए।
आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी |
अर्धशतक |
टीम |
विराट कोहली |
68 |
RCB |
डेविड वॉर्नर |
66 |
SRH, DC |
शिखर धवन |
53 |
MI, DC, PBKS, SRH |
रोहित शर्मा |
47 |
MI, DCH |
केएल राहुल |
44 |
SRH, RCB, LSG, PBKS, DC |