michael vaughan on pakistan odi wc sportstiger

Picture Credit: Twitter

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 26 मई को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले में कोलकाता के इंग्लिस सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट नजर नहीं आएंगे। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के चलते इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड लौट चुके थे। इस बीच पूर्व इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन ने इस मामले पर बात करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। 

पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बेहतर होता आईपीएल प्लेऑफ खेलते - माइकल वॉन 

मौजूदा आईपीएल 2024 के चलते पूर्व इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन फिलहाल भारत में मौजूद है। हालांकि आईपीएल टीमों में मौजूद इंग्लिश खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड लौट चुके थे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 22 मई को खेले जाने वाला पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया। वहीं 25 मई को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 

इस बीच पूर्व इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन ने 'The Club Prarie Fire' नाम के अपने यूट्यूब पोडकास्ट में कहा कि 'मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों को अपने घर भेजना सही नहीं था। विल जैक्स, जोस बटलर, फिल सॉल्ट समेत रीस टॉपली को आईपीएल प्लेऑफ में भाग लेना चाहिए था। इससे उन्हें दवाब में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलता। यह मेरा मानना है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से ज्यादा बेहतर आईपीएल प्लेऑफ खेलना होता।'

वॉन ने आगे कहा कि मैं पूरी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट के पक्ष में हूं लेकिन आईपीएल में खिलाड़ियों पर जो दवाब होता है। वह किसी भी द्विपक्षीय सीरीज से ज्यादा होता है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है।