
पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल को खेले गए मुकाबले से पहले उंगली फ्रैक्चर के चलते बाकि आईपीएल मैचों से बाहर हो गए थे। अब 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज मिशेल ओवेन को उनकी जगह पंजाब किंग्स के स्क्वॉड में शामिल किया है।
ग्लेन मैक्सवेल की जगह मिशेल ओवेन की पंजाब किंग्स में एंट्री
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बीबीएल स्टार मिशेल ओवेन को ग्लैन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के रुप में 3 करोड़ की राशि में स्क्वॉड में शामिल किया है। ओवेन ने बीबीएल फाइनल में सिडनी थंडर के खिलाफ महज 42 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेलकर होबार्ट हरिकेंस को जीत दिलाई है।
हालांकि ओवेन आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। जिसके बाद उनको पाकिस्तान सुपर लीग में पेशवार जाल्मी के लिए खेल रहे हैं। बॉश ने पीएसएल के बजाय आईपीएल को चुना जिसके कारण उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक साल के लिए बैन कर दिया। उन्हें पेशावर ज़ालमी के लिए डायमंड पिक चुना गया था। जहां उन्होंने अब तक खेले गए सात मुकाबलों में 198 स्ट्राइक रेट सेल 101 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स ने अपने अगले मुकाबले से पहले अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बारे में फैंस के साथ जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि "मिशेल ओवेन बाकि आईपीएल 2025 के मुकाबलों के लिए ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेंगे।"
होबार्ट हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज की बात करें तो ओवेन ने बीबीएल 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिड़नी थंडर के खिलाफ दो शतकीय पारियां खेलने के अलावा महज 39 गेंदों में शतक जड़ते हुए बीबीएल इतिहास में सबसे तेज शतकिय पारी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।