fans react as pbks openers get off to a flyer vs kkr in ipl 2025 clash in kolkata

Courtesy: BCCI/IPL/X

आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जारी इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए बड़े स्कोर की नीव रख दी है। उनकी इस शानदार साझेदारी पर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है। 

पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी ने दी तेज तर्रार शुरुआत 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने तेज तर्रार शुरुआत दी है। दोनों विस्फोटक खिलाड़ियों ने खबर लिखे जाने तक 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 90 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस दौरान प्रियांश ने 28 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली।

वहीं दूसरे छोर पर मौजूद प्रभसिमरन सिंह ने 32 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर बखूबी साथ निभा रहे हैं। उनकी इस धमाकेदार पारी पर सोशल मीडिया पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। एक फैन ने लिखा ' सुपर स्टार बनने जा रहा है...।' 

यहां देखिए सलामी जोड़ी की तेज तर्रार पारी पर फैंस का रिएक्शन 

 

 

 

 

प्रियांश आर्या ने जड़ा 27 गेंदों में पचासा 

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने महज 27 गेंदों का सामना अर्धशतकी पारी खेली। हालांकि मैच के 12वें ओवर में केकेआर के ऑलराउंडर गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेलने वाले प्रियांश आर्या की पारी को खत्म किया। उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। दरअसल आर्या आंद्रे रसेल की छोटी गेंद पर पुल करने गए। सही टाइमिंग नहीं होने के कारण गेंद डीप मिड-विकेट की ओर चली गई और वहां खड़े अरोड़ा ने आसान सा कैच लेकर पंजाब की सलामी जोड़ी को तोड़ दिया।