r ashwin equals muttiah muralitharan s world record of winning most player of the series awards in test matches sportstiger

भारत ने बांग्लादेश को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करवाने में भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन का अहम योगादान रहा है। चेन्नई टेस्ट में पहले बल्ले से शतकीय पारी खेलने के बाद आर अश्विन ने पांच विकेट हॉल लेकर भारत को मैच जीताने में अहम योगदान दिया।

इसके बाद कानपुर टेस्ट में भी अश्विन का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। जिसके चलते आर अश्विन को सीरीज के आखिर में प्लेयर ऑफ द प्लेयर सीरीज अवॉर्ड दिया गया। अपने टेस्ट करियर में 11वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के साथ अश्विन ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली है। 

आर अश्विन ने की श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी 

भारतीय स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 114 रन बनाए और इस दौरान शानदार गेंदबाजी करवाते हुए 11 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते  अश्विन को भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 38 वर्षीय स्पिनर ने दो टेस्ट की दो पारियों में 114 रन बनाए और चार पारियों में कुल 11 बल्लेबाजों को आउट किया।

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में वे एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 88 रन देकर छह बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया था। कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे।  जिसने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस शानदार कारनामे के साथ आर अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर चुके हैं। 

मुरलीधरन ने अपने 18 साल के करियर में श्रीलंका के लिए कुल 61 सीरीज में हिस्सा लिया और 11 मौकों पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया। दूसरी ओर, 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्य करने वाले अश्विन ने अब तक केवल 39 सीरीज ही खेली हैं। जिसमें वें 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में सफल रहे।

टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 11

रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 11

जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 9

इमरान खान (पाकिस्तान) – 8

रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) – 8

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) – 8