
Picture Credit: BCCI/IPL
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आए अश्विन को पूरे सीजन में महज 9 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला। इन मुकाबलों में भी वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे। इस बीच खबरे आ रही हैं कि आईपीएल के बाद अश्विन विदेशी टी-20 लीग में नजर आ सकते हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर खेले जाने वाली बिग बैश लीग भी शामिल है।
बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं अश्विन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टॉड ग्रीनबर्ग ने हाल ही में क्रिकबज से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को बिग बैश लीग में शामिल किए जाने के लिए हर कोशिश करने की बात कही। उन्होंने बताया कि अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद विदेशी लीग में खेलने के संकेत दिए थे। वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं जिनके बीबीएल में खेलने से इस लीग का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।
बता दें कि अश्विन बिग बैश लीग में खेलते हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी होंगे जो इस टी20 लीग में हिस्सा लेंगे। ऐसे में अश्विन को बीबीएल में खिलाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ नए तरीके खोज रहे हैं, जिसके लिए वह क्लबों और हितधारकों से चर्चा भी कर रहे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी लीग को और भी मजेदार बनाना चाहता है। इसलिए वे बड़े और नामी खिलाड़ियों को बीबीएल में लाना चाहते हैं। ग्रीनबर्ग को इसके लिए नए तरीके खोजने होंगे। वे अश्विन को डेविड वॉर्नर की तरह हर मैच के लिए पैसे दे सकते हैं। वॉर्नर को एक मैच के लिए लगभग 80,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिलते थे।
गौरतलब है कि आर अश्विन ने आईपीएल के अपने करियर में 17 सीजन में कुल मिलाकर 221 मैचों में अपने अपनी फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 187 विकेट अपने नाम किए।