आगामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। 2025 आईपीएल सीजन से पहले इस बार का ऑक्शन सबसे दिलचस्प होने वाला है।जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों के अपनी-अपनी रिटेंशन सूची जारी करने के बाद गवर्निंग काउंसिल ने अंतिम लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें 366 भारतीय खिलाड़ियों में से 318 अनकैप्ड जबकि 48 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
212 आईपीएल मैचों के साथ आर. अश्विन आगामी आईपीएल मेगा नीलामी खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। हालांकि पिछले मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ रहे अश्विन ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर नाम रजिस्टर कराया है। ऐसे में आगामी मेगा ऑक्शन में इस स्टार स्पिनर पर कई टीमों का नजरे रहने वाली है। इस आर्टिकल में हम उन तीन टीमों की बात करेंगे जो अश्विन के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती नजर आ सकती हैं।
आईपीएल ऑक्शन 2024 में इन तीन टीमों के निशाने पर रहेंगे आर अश्विन
3. चेन्नई सुपर किंग्स
माना जा रहा है कि इस बार के मेगा ऑक्शन में चेन्नई के स्टार स्पिनर आर. अश्विन की घर वापसी हो सकती है। 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल डेब्यू करने वाले आर अश्विन ने अगले छह सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहे। इन छह सालों में अश्विन की मौजूदगी में चेन्नई ने दो बार खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी सीजन में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ अश्विन चेपॉक की स्पिन-फ्रेंडली पिच पर एक ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
गुजरात टाइटन्स
2022 आईपीएल के चैंपियन गुजरात टाइटन्स के पास पहले से ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिनरों में से एक राशिद खान मौजूद हैं। पिछले दो सीज़न में, साथी अफ़गानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने राशिद का अच्छा साथ दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार यह काम आर. अश्विन टाइटन्स से जुड़कर बखूबी कर सकते हैं। अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी और निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी गुजरात के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
मुंबई इंडियंस
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का जसप्रीत बुमराह के लिए बेहतरीन तेज गेंदबाजों की तलाश में है। साथ ही मुंबई टीम को एक शानदार भारतीय स्पिनर की भी जरुरत है। पिछले कुछ सालों से पीयुष चावला पर भरोसा दिखाने वाली मुंबई इंडियंस इस हार भारत के स्टार गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है।