
Credit: IPL
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट के बावजूद गेंदबाजी जारी रखना भारी पड़ गया। संदीप शर्मा उंगुली में चोट के चलते आईपीएल 2025 के बाकि मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मुकाबले में उनकी जगह आकाश मधवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
बीच आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की बढ़ी मुश्किलें
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया पिछला मुकाबले में शानदार जीत के बावजूद बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उंगुली में फ्रैक्चर के चलते आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गई है। संदीप शर्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में टूटी हुई उंगली के साथ गेंदबाजी कराते नजर आए थे। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बारे में फैंस के साथ जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि "ताली बजाओ इस योद्धा के लिए, जिसने अपनी अंगुली में फ्रैक्चर होने के बावजूद टीम के लिए अपना स्पेल पूरा करने के लिए अपने शरीर को दांव पर लगा दिया। संदीप जल्दी ठीक हो जाओ और मजबूत होकर वापसी करो।"
शेयर किए गए वीडियो में संदीप शर्मा उंगली में प्लास्टर बांधे नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान रायल्स के इस घातक गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। जिनमें इनको महज 9 विकेट मिले हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स आने वाले दिनों में संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती हैं।
राजस्थान रॉयल्स का निराशाजनक प्रदर्शन
वहीं आईपीएल 2025 की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में से महज तीन में जीत दर्ज की है। वहीं 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ 8वें पायदान पर काबिज है।