rajeev shukla sportstiger

Courtesy: BCCI

पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इसी साल सितंबर महीने में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। भारत इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करता नजर आएगा। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट के आयोजन से पहले बीसीसीआई ने आईसीसी बोर्ड में उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को मिली नई जिम्मेदारी 

पूर्व बीसीसीआई चैयरमेन जय शाह ने आईसीसी का अध्यक्ष चुने जाने से पहले एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।  उन्हें एसीसी अध्यक्ष के रूप में अपना पद छोड़ना पड़ा और 1 दिसंबर को नई भूमिका संभाली। इस बीच बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान 7 मार्च को कर दिया है। बोर्ड ने घोषणा की कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में एसीसी में शामिल होंगे जबकि कोषाध्यक्ष आशीष शेलर को पदेन बोर्ड के सदस्य के रूप में चुने गए।

BCCI ने आज प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि  "जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के साथ ACC बोर्ड में उनका पद खाली हो गया।  हाल तक वह एसीसी के अध्यक्ष थे। ऐसे में राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।  आशीष शेलर बोर्ड के पदेन सदस्य के रूप में एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे।

गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा एसीसी के नए प्रमुख के रूप में चुने गए। उन्होंने पहले एसीसी की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।  इस बीच, नई समिति के पास आगामी एशिया कप का पता लगाने की कड़ी जिम्मेदारी है, जो सितंबर में होने वाला है। इसके मेजबानी भारत करेगा। हालांकि पाकिस्तान अपने मैच भारत की बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। उसका फैसला एसीसी बोर्ड मीटिंग में किया जाएगा।