rajeev shukla left irked by pakistan journalists query on indias home advantage in dubai sportstiger 1741246239968 original

भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऐसे में भारत का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। हालांकि भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट जगत में भारत को दुबई में सारे मुकाबले खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर जमकर चर्चा हो रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से भी यही सवाल किया गया। जिसपर BCCI उपाध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। 

भारत को पिच पर नहीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भरोसा है - राजीव शुक्ला 

लाहौर में मीडिया से बात करते हुए, राजीव शुक्ला भारत को दुबई में सारे मुकाबले खेलने को लेकर मिल रहे एडवांटेज के सवालों पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपने प्रदर्शन पर वापस आ गया है, न कि पिचों पर।  उन्होंने कहा, "जब आईसीसी की मीटिंग के दौरान यह फैसला किया जा रहा था, तो यह फैसला लिया गया था कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकि मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे।" 

उन्होंने कहा, "इसलिए यह निष्पक्ष या अनुचित नहीं है और भारतीय क्रिकेट टीम पिचों के आधार पर नहीं खेलती है।  दुबई के मैदान में भी अलग-अलग तरह की पिचें हैं।  भारत प्रदर्शन पर खेलता है, खिलाड़ी अपने कौशल पर खेलते हैं न कि पिच के आधार पर। इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान की भागीदारी वाली द्विपक्षीय सीरीज को फिर से शुरू करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्णय भारत सरकार के हाथ में है न कि बीसीसीआई के हाथ में।

उन्होंने कहा, "जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों का सवाल है, निर्णय सरकार के हाथ में है।  भारत सरकार हमें जो भी बताएगी, हम उसके अनुसार चलेंगे।  इसके अलावा, यह बीसीसीआई की नीति है और मुझे लगता है कि पीसीबी के लिए भी यही होगा कि जो भी द्विपक्षीय खेल दोनों देशों में से किसी एक की धरती पर होना चाहिए।  यह एक न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं होना चाहिए।" 

गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था, जबकि पाकिस्तान की हालिया यात्रा 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत गई थी।