
आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में मेंजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। बारिश से प्रभावित 16 ओवर के इस मुकाबले में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 रनों से जीत दर्ज की। इस बीच कोलकाता के धमाकेदार बल्लेबाज रमनदीप सिंह पर BCCI ने आचार संहिता के उल्लंघन के चलते 20 फीसद मैच फीस का जुर्माना लगाया है।
रमनदीप सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के लिए जुर्माना
आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता और मुंबई के बीच खेला गया। ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 18 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। इसके साथ ही कोलकाता आईपीएल के इस सीजन प्लेऑफ में पहुचंने वाली पहली टीम बनी।
इस बीच मैच के बाद बीसीसीआई ने कोलकाता के रनमदीप सिंह पर भारी जुर्माना ठोका है। यह कार्रवाई रमनदीप सिंह पर आईपीएल आचार सहिंता के उल्लंघन के वजह से की गई है। हालांकि बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि रमनदीप सिंह का अपराध क्या था। आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार रमनदीप ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है।
वहीं कोलकाता और मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करे तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया। 16 ओवर के इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा की क्रमश: 42 और 33 रनों की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से कोलकाता ने 157 रन बोर्ड पर लगाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत निराशाजनक रही। ईशान किशन (40 रन) और तिलक वर्मा (32 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके। जिसके चलते मुंबई निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।