catch ramandeep

आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि केकेआर के गेंदों ने पावरप्ले में ही पंजाब को चार बड़े झटके देकर मुकाबले में पकड़ बना ली है। इस बीच मैच में केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने पंजाब  के कप्तान श्रेयस अय्यर का अद्भुत कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रमनदीप सिंह ने लपका श्रेयस अय्यर का अद्भुत कैच 

पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी के बाद पंजाब की पारी का चौथा ओवर लेकर आए हर्षित राणा की दूसरी गेंद पर प्रियांश आर्या के आउट होने के बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने पहली गेंद पर डॉट खेली। हालांकि ओवर की ऑफ स्टंप के बाहर जाती चौथी गेंद को श्रेयस अय्यर कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की। इस दौरान वह इसे वह इसे नीचे नहीं रख पाए।

ऐसे में स्क्वायर थर्ड मैन पोजिशन पर फिल्डिंग कर रहे रमनदीप सिंह ने डीप बैकवर्ड पॉइंट तक दौड़ लगाते हुए आगे की तरफ ड्राइव लगाकर अद्भुत कैच लपका। जिसके चलते श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसका वीडियो आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें तो पावरप्ले में शुरुआती 4 अहम विकेट गंवाने के बाद पंजाब किंग्स ने खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। पंजाब की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और निहाल वढेरा क्रीज पर मौजूद है। वहीं कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट अपने नाम किया है।