
Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में विदर्भ ने करुण नायर की शानदार शतकीय पारी के दम पर आसानी से जीत दर्ज करते हुए तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा। विदर्भ ने इससे पहले 2017-18 और 2018-19 में खिताब अपने नाम किया था।
करुण नायर की शतकीय पारी के दम पर विदर्भ ने जीता तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में विदर्भ और केरल के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में ड्रॉ खेला। विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 सत्रों में भी चैंपियन बनने के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरा खिताब जीता। विदर्भ ने पिछले सात वर्षों में अपना तीसरा खिताब जीता है। उनके लिए यश राठौड़ ने 18 पारियों में 53.33 की औसत से 960 रन बनाए। जबकि हर्ष दुबे ने 19 पारियों में 69 विकेट लिए। मैच की बात करें तो केरल ने टॉस जीतकर विदर्भ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत निराशाजनक रही। विदर्भ ने महज 24 रनों के स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि उसके बाद दानिश मालेवार (153) और करुण नायर (86) की 215 रनों की शानदार साझेदारी ने विदर्भ को 379 रन बोर्ड पर लगाने में मदद की। केरल की ओर से एमडी निधिश और ईडन एप्पल टॉम ने केरल के लिए तीन-तीन विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबीज करने उतरी केरल ने आदित्य सर्वते (79) और सचिन बेबी (98) की शानदार पारियों की मदद से 342 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि इस दौरान केरल विदर्भ से पहले पारी में 37 रनों से पिछड़ गया। इस दौरान विदर्भ की ओर से दर्शन नलकांडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखाडे की तिकड़ी ने तीन-तीन विकेट लिए। विदर्भ, जो पहले से ही अपने पक्ष में पहली पारी की बढ़त का फायदा उठाते हुए 375/9 रन बनाए। दानिश मालेवार ने 73 रन जोड़े, और दर्शन नलकांडे 51 रन पर नाबाद रहे, जिससे मैच ड्रॉ में समाप्त होने से पहले विदर्भ 375/9 पर पहुंच गया। जिसके चलते पहली पारी में बढ़त के चलते विदर्भ को चैंपियन घोषित कर दिया गया।