vidarbha defeat mumbai by 80 runs in ranji trophy semis make their second straight final

Picture Credit: X

Ranji Trophy Semifinal: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मुंबई के बीच खेला गया। जिसमें अक्षय वाडकर की अगुवाई वाली विदर्भ ने पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए 80 रनों से हराकर फाइनस में एंट्री मार ली है। जहां उनका खिताबी मुकाबला केरला से होने वाला है। 

मुंबई को हराकर विदर्भ ने बनाई रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह 

पिछले साल की उपविजेता विदर्भ क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षय वाडकर की अगुवाई वाली विदर्भ ने ध्रुव शोरी और दानिश मालेवार की क्रमश: 74 और 79 रनों की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 383 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान यश राठौड़ ने 113 गेंदों सामना करते हुए 54 रनों का योगदान दिया। मुबंई की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा शम्स मुलानी और रॉयस्टन डायस के हिस्से 2-2 सफलताएं आई। 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की ओर से आकाश आनंद ने 256 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 41 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। वहीं सिद्धेश लाड ने 35 और तनुष कोटियान ने 33 रनों का योगदान देकर मुंबई को 270 रनों तक पहुंचाने में मदद की। विदर्भ की ओर से पार्थ रेखाडे ने चार विकेट लिए। 

विदर्भ ने दूसरी पारी में यश राठौड की 151 रनों की शानदार पारी के दम पर 292 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान अक्षय वाडकर ने 52 रनों का योगदान दिया। जिसके चलते मुंबई को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि मुबंई दूसरी पारी में महज 325 रन ही बना सकी। मुबंई की ओर से शार्दुल ठाकुर 66 रन बनाकर दूसरी पारी के टॉप स्कोरर रहे। जिसके चलते विदर्भ ने 80 रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका मुकाबला 26 फरवरी को केरला से होने वाला है।