
SA20 लीग का 27वां मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में एमआई केप टाउन ने प्रियोरिया कैपिटल्स को 27 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अफगानी स्टार स्पिनर राशिद खान ने 2 विकेट हासिल करते हुए टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
राशिद खान ने की ड्वेन ब्रावो के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने पूर्व कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के सर्वाधिक टी-20 विकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है। यह उपलब्धि राशिद खान ने सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट पार्क में खेले गए इस मुकाबले में एमआई केपटाउन के स्टार स्पिनर ने मैच के 11वें ओवर में प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान काइल वेरिन को पवेलियन भेजकर मैच में अपना पहला विकेट लिया। इसके कुछ समय बाद ही राशिद ने मैच के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्केस एकरमैन को बोल्ड करके यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।
गौरतलब है कि पूर्व कैरबियन स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने 18 बरस लंबे करियर में खेले गए 582 मुकाबलों में 631 विकेट के साथ करियर खत्म किया। वहीं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अब तक खेले गए 460 मुकाबलों में 631 विकेट लेकर उनकी बराबरी कर ली है। बता दें कि राशिद खान ने 10 बरस पहले 26 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में अपना टी-20 डेब्यू किया था। जिसमें राशिद के हिस्से महज 1 विकेट आया था।
राशिद खान ने अपने 10 बरस के अब तक के करियर में 96 टी-20आई मैचों में अपने देश अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के अलावा आईपीएल से लेकर पीएसएल, एसए टी-20, सीपीएल समेत दुनियाभर के टी-20 लीगों में टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।
टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान (अफगानिस्तान) - 631 विकेट
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) - 631 विकेट
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) - 573 विकेट
इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका) - 531 विकेट