ravi shastri urges india to pick sai sudharsan for england test tour sportstiger

आईपीएल 2025 के फौरन बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। जहां सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आने वाले हफ्तों में होने वाला है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है। 

रवि शास्त्री ने की इंग्लैंड दौरे के लिए साई सुदर्शन को चुने जाने का समर्थन

साई सुदर्शन मौजूदा आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए नौ  मुकाबलों में 450 से अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। उन्होंने इस आईपीएल में अब तक शुभमन गिल के साथ शानदार साझेदारी करते हुए पांच अर्धशतकीय पारियां खेली है। इस बीच आगामी टेस्ट सीरीज के पहले आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा कि "मैं इस युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलते हुए देखना चाहता हूं। इंग्लैंड में बाएं हाथ का खिलाड़ी होने के नाते, अंग्रेजी परिस्थितियों को जानने और उनकी तकनीक, उनके खेलने के तरीके को देखते हुए, मुझे लगता है कि इस टीम में शामिल होने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में साई सुदर्शन सबसे ऊपर होंगे।" 

गौरतलब है कि साई सुदर्शन ने अब तक खेले गए 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.53 औसत से 1957 रन बनाए हैं। इस दौरान साई सुदर्शन के भारत ए के लिए खेले गए पांच मैचों में एक अर्धशतक और एक शतकीय पारी की मदद से 281 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार 2021-22 में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। ऐसे में भारत की नजर एक बार फिर इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम दर्ज करने पर होगी।