ravichandran ashwin 188 wickets

Credits: BCCI

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस अहम मैच में भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कीवी कप्तान टॉम लैथम को पवेलियन भेजकर भारत को 32 रनों के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई। ऐसे में विल यंग को मैच के 23वें ओवर में पंत के हाथों कैच कराकर अश्विन ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। 

WTC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन 

भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कीवी बल्लेबाज विल यंग को पवेलियन भेजकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।  उन्होंने नाथन लियोन को पीछे छोड़ते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन ने यह उपलब्धि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान हासिल की जो वर्तमान में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।

अश्विन इन दो विकेटों की मदद से 2019 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत के बाद से टेस्ट में 20.71 के प्रभावशाली औसत से 39 मैचों में 188 विकेटों के साथ इस चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलियन स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है।

जो 47 मैचों में 26.70 की औसत से 187 विकेट ले चुके हैं। पैट कमिंस (175), मिशेल स्टार्क (175) और स्टुअर्ट ब्रॉड (147) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप युग में टॉप पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। वहीं पुणे में पहले सत्र में दो विकेट लेकर अश्विन ने अपने 104वें मैच में 530 विकेट लिए।

मैच के पहले दिन अश्विन ने झटके तीन विकेट  

बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं लेने वाले आर अश्विन को पहले सत्र में ही सफलता मिली। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम उनका पहला शिकार बनाया। यह उनके टेस्ट करियर में नौवीं बार था जब अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान को आउट किया था। 

इसके बाद अश्विन ने विल यंग को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शॉर्ट लेग पर खड़े सरफराज खान ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस के लिए मनाते हुए यंग को पवेलियन भेजा। पहले दिन टी तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगा दिए है।