भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल 2025 से पहले इम्पैक्ट प्लेयर नियम के समर्थन में बयान देते नजर आए हैं। इस मामले में उनकी राय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से अलग है। जहां रोहित शर्मा ने इस नियम को आईपीएल के लिए घातक बताया था। वहीं आर अश्विन ने इसके समर्थन में बात करते हुए इसे खेल को रोमांचक बनाने में अहम भागीदार बताया है। वहीं इस दौरान अश्विन ने राइट टू मैच नियम को अगले ऑक्शन में बदलने पर अपनी राय जाहिर की।
राइट टू मैच को खत्म करने का किया समर्थन
आर अश्विन ने इस साल होने ने इस साल होने वाले मेगाे ऑक्शन के दौरान 'राइट टू मैच' विकल्प नहीं होने की बात कही । उन्होंने कहा, "अगर किसी फ़्रैंचाइज़ी को लगता है कि कोई खिलाड़ी उनके टॉप चार या पांच में नहीं है कि उन्हें रिटेन किया जाए तो नीलामी के दौरान उनको यह हक़ भी नहीं होता कि खिलाड़ी के ख़रीदे जाने के बाद वे अचानक से बीच में आ जाएं। यह विकल्प खिलाड़ियों को मिलना चाहिए कि क्या वह चाहते हैं कि राइट टू मैच का प्रयोग उन पर किया जाए या नहीं।"
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के समर्थन में उतरे आर अश्विन
आईपीएल 2023 में सभी को चौंकाते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल में एक अनोखा नियम जोड़ा था। फुटबॉल की तर्ज पर जोड़े गए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर पहले भी कई खिलाड़ी अपनी राय जाहिर कर चुके हैं। जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस नियम को क्रिकेट के लिए घातक बताया है। जिनमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल है।
हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत के यूट्यूब चैनल पर दिए गए एक बयान में आर अश्विन इस नियम का समर्थन करते नजर आए हैं। अश्विन ने कहा कि " मुझे नहीं लगता इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने आईपीएल को खराब किया है। इस नियम से टीमों के बेहतर योजना बनाने का समय मिलता है। हालांकि मैं मानता हूं कि इस नियम से ऑलराउंडर्स की अहमियत कम हुई है। लेकिन आपको ऑलराउंडर्स का उपयोग करने से कौन रोक रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि " मौजूदा जनरेशन ऐसी है जहां कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करना चाहता और कोई गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं करना चाहता। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस नियम ने ऑलराउंडर्स को भी नुकसान किया है।"
आर अश्विन ने आगे वेंकटेश अय्यर का उदाहरण देते हुए बताया कि " आप कोलकाता के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को ही देखिए, वह काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं। हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर नियम टीमों को नए प्रयोग करने का मौका देता है। और कोई भी इनोवेशन खेल को बेहतर बनाने के लिए ही होता है।"
इसके साथ ही अश्विन ने आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 का उदाहरण देते हुए बताया कि "जब हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 175 रन लगाए और बाद में शहबाज नदीम को इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते टीम में शामिल किया। बाद में नदीम ने 3 अहम विकेट लेकर हैदराबाद को मुकाबला जीता दिया।"