ravindra jadeja announces retirement from t20 internationals after t20 world cup victory

Picture Credit: X

भारत के स्टार ऑलराउंडर, रवींद्र जडेजा ने 30 जून को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने की ऐलान कर दिया है। उनका यह फैसला बारबाडोस में भारत की टी20 विश्व कप 2024 की जीत के कुछ ही घंटों बाद लिया। जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर प्रतिष्ठित खिताब जीता। इस ऐलान के साथ ही रवींद्र जडेजा, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के साथ उस लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने भी ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद अपने संन्यास का ऐलान किया है। 

रोहित-कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी T20I क्रिकेट को कहा अलविदा

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए T20I क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा "आभार से भरे दिल के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अलविदा कहता हूं। जडेजा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "गर्व के साथ तेजी से दौड़ने वाले घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा।

जडेजा ने आगे लिखा "टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे शानदार पल है। यादों, चीयर्स, अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद "

35 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने   2009 में श्रीलंका के खिलाफ T20I में  पदार्पण किया  था।  रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक कुल 74 मैच खेले हैं, जिसमें 515 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं।