
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में तीन विकेट चटकाने वाले भारतीय स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
600 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की एलीट क्लब में शामिल जडेजा
नागपुर में जारी मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह 600 या इससे अधिक विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए है। इस एलीट लिस्ट में जडेजा से पहले दिग्गज अनिल कुंबले समेंत कपिल देव, अश्विन और हरभजन सिंह शामिल है। इसके साथ ही जडेजा बल्ले से 6000 रनों से अधिक का योगदान देने वाले और 600 विकेट लेने वाले कपिल देव के बाद दूसरे ऑलराउंडर और पहले स्पिनर बन गए हैं।
इसके साथ ही जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मैचों में 23.28 की औसत से 42 विकेट चटकाकर इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भारत के खिलाफ 40 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दियाहै। इसके साथ जडेजा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मैज की बात करें तो इंग्लैंड से मिले 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 26.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। भारत को अभी भी जीत के लिए 78 रनों की दरकार है। जबकि भारत के 7 विकेट बाकी है। अभी शुभमन गिल 55 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। उनका साथ दूसरे छोर पर मौजूद अक्षर पटेल 34 रन बनाकर बखूबी निभा रहे हैं।
भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट:
अनिल कुंबले - 953 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 765 विकेट
हरभजन सिंह - 707 विकेट
कपिल देव - 687 विकेट
रवींद्र जडेजा - 600 विकेट