ravindra jadeja hits 109m six in ipl 2025 during rcb vs csk thriller

बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2025 सीजन का सबसे बड़ा छक्का जड़कर सुर्खियां बंटोरी है। हालांकि 77 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा चेन्नई को मैच जीताने में नाकाम रहे। जिसके चलते 213 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई निर्धारित ओवरों में 211 रन ही बना सकी। 

जडेजा ने जड़ा आईपीएल 2025 का सबसे लंबा छक्का

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 17वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने लुंगी एनगिडी की फुल टॉस गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से 109 मीटर की दूरी पर भेजा। इस शानदार स्ट्राइक ने न केवल फैंस को चौंका दिया, बल्कि आईपीएल 2025 में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड भी बनाया, जिसने टूर्नामेंट में पहले हेनरिक क्लासेन के 107 मीटर के प्रयास को पीछे छोड़ दिया।

हालांकि जडेजा की इस धमाकेदार पारी के बाजवदू चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी में हार का सामना करना पड़ा। जडेजा के अलावा आयुष म्हात्रे ने 48 गेंदों में 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस मुकाबले में मथिशा पथिराना ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा के हिस्से में एक सफलता आई। 

आईपीएल 2025 में सबसे लंबा छक्का (Longest Six in IPL 2025): 

खिलाड़ी

लंबाई

खिलाफ

रविंद्र जडेजा (CSK)

109 मीटर

रॉयल चैंजर्स बेंगलुरु

हेनरिक क्लासेन (SRH)

107 मीटर

मुंबई इंडियंस

आंद्रे रसल (KKR)

106 मीटर

दिल्ली कैपिटल्स

अभिषेक शर्मा

106 मीटर

पंजाब किंग्स

फिल सॉल्ट

105 मीटर

गुजरात टाइटंस