web image 47

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल एक अगले सीजन से पहले नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। 31 वर्षीय रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इस बात का ऐलान बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के निदेशक मो. बोबट और टीम के हेड कोच एंडी फ्लोवर और रजत पाटीदार की मौजूद थे। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर रजत  पाटीदार को कप्तान बनाए जाने जाने का ऐलान करने वाला वीडियो शेयर किया। जिसमें पाटीदार के साथ रॉयल के पूराने सभी कप्तानों को भी दिखाया गया है। 

2021 में RCB में शामिल हुए थे रजत पाटीदार 

गौरतलब है कि रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। फ्रैंचाइजी में शामिल होने के बाद रजत पाटीदार ने अगले तीन सीजन में खेले गए 28 मैचों में 158.85 की स्ट्राइक रेट 799 रन बनाए हैं। इसके साथ ही बेंगलुरु के मध्यक्रम बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं। 

बता दें कि रजत पाटीदार ने घरेलू सीजन 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने राज्य मध्यप्रदेश की कप्तानी की है। इस दौरान रजत पाटीदार शानदार फॉर्म  में नजर आए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 9 पारियों में रजत पाटीदार ने 61.14 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में 56.50 की औसत और 107.10 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए। 

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। हालांकि इस दौरान RCB तीन बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। 2016 में आखिरी बार बेंगलुरु फाइनल पहुंचने में कामयाब रही थी। इसके साथ ही बेंगलुरु पिछले पांच सालों में से चार में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी। 2024 में भी बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में इनको राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।