rcb cancels practice ahead of ipl 2024 eliminator due to security threat

Picture Credit: X

IPL 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला RR और RCB के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 22 मई को खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद RCB ने सुरक्षा कारणो के चलते एलिमिनेटर मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया है। 

RR vs RCB मैच पहले विराट कोहली को जान से मारने की धमकी

पीछले लगातार छह मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुरी खबर आई है। अहमदाबाद में आज शाम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले से पहले बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके चलते बेंगलुरु ने इस अहम मुकाबले से पहले अपना अभ्यास सत्र भी रद्द कर दिया है। 

हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट ने गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने हवाले से यह दावा किया है कि विराट कोहली को सुरक्षा खतरा था। बता दें, गुजरात पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के संदेह में सोमवार रात अहमदाबाद हवाई अड्डे से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कथित तौर पर चारों आरोपियों के ठिकाने की तलाशी के बाद हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट संदेश बरामद किए। 

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि मंगलवार को बेंगलुरु को नॉकआउट मुकाबले के लिए अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज मैदान पर अभ्यास करना था, लेकिन टीम ने बिना किसी आधिकारिक कारण के इस अभ्यास सत्र को रद्द करने का फैसला किया। वहीं दूसरी ओर राजस्थान अपने नियमित नेट सत्र में अभ्यास करती नजर आई। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले के एक शाम पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं हुई। 

गौरतलब है कि टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए क्वालीफायर-1 के चलते राजस्थान और बेंगलुरु को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास नहीं कर सकी थी।